गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या 
"" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या
"" स्त्री के सम्मान हेतु प्रतिकार की परिणीति "" या
"" श्रेठता को सिद्ध करने की प्रतिस्पर्धा में अपने ही कुल आहुति ""

----- xx ------ xxx ---------

"" महाराजा दशरथ द्वारा राम को वनवास फिर भी उसकी पत्नी व भाई का अटूट समर्पण। ""

"" विवाह के प्रेम प्रस्ताव पर लक्ष्मण द्वारा सूपर्णखा का नाक काटना, क्या युद्ध की रणभेरी की शुरुआत न थी। ""

"" सुग्रीव को न्याय के नाम पर एकतरफा संवाद और बाली का छुपकर वध , क्या यह भी छल व बल का प्रदर्शन न था। ""

""" विभीषण के साथ मैत्री सन्धि क्या युद्ध कौशल में भेद नीति को प्रकट न करती है, जिससे अजेय रावण को हराना सम्भव हुआ। ""

------ xx ------ xxx ---------

"" घोर तपस्या व अनुष्ठान विधि में अपने ही सिर की 9 बार आहुति देने से वरदान की प्राप्ति हुई।""

"" कुशल व क्रूर योद्धा, महाशक्तिशाली व प्रकाण्ड विद्वान होने से ही नव ग्रहोँ को बंदी बनाना सम्भव हुआ । "" 

"" अपनी बहिन के अपमान के प्रतिकार में सीता का हरण व अशोक वाटिका में सम्मानपूर्वक बन्दी बनाना। राम के सामर्थ्य को चुनौती देने के साथ एक अमर्यादित, लांछनीय कृत्य। ""

"" इंद्रजीत जैसा बेटा व कुम्भकरण जैसे पराक्रमी व बलशाली शूरवीर की युद्ध में आहुति देना। ""

"" युद्ध से पूर्व राम के यज्ञ में रावण द्वारा ब्राह्मण रूप में पूजन और विजय का आशीर्वाद देने वाला घमंडी या सिद्धांतहीन कैसे जान पड़ता है।""

"" अपने ही राज्य में विभीषण को राम के समर्थक के रूप में पहचान व सरंक्षण और फिर देश निकाला। जहां युद्ध जैसी विभीषिका द्वार पर खड़ी हो तो घर के भेदी को निकालना। अपने सामर्थ्य पर अतिविश्वास या फिर सुनियोजित लक्ष्य। ""

कहा जाता है राम 12 कलाओं में निपुण माने जाते हैं और रावण 14 कलाओं के स्वामी थे तो  ----

★ एक नजर में यह अपने कुल का उद्धार या फिर 
★ अपनी बहिन के अपमान के प्रतिकार में अपने सर्वस्व की आहुति।
या फिर
★ अतिआत्मविश्वास भुजाओं की शक्ति पर व वरदान के अंहकार ने सामुहिक  आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।


मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  ऐतिहासिक सामाजिक उत्पीड़न को व्यवहारिकता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST