शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

Welcome New Year

---x-- नव वर्ष का स्वागत संदेश --x---

 *मेरे प्रिय मित्र एवं पथप्रेरक* -----

आओ मिलकर नव वर्ष का स्वागत अपनी दोनों बाहें फैलाकर पूरी निष्ठा व निश्चय के साथ मन, वचन और कर्म से सत्यनिष्ठ बनें।

मैं आज सभी  मित्रों व प्रत्येक प्राणित्व का नव वर्ष में स्वागत करता हूँ ,
साथ ही आपके  मंगल, हर्षित एवं कुशल जीवन की कामना करता हूँ।

अविरल ऊर्जा पुन्ज / ईश्वर तठस्थ रहते हुए सिर्फ कर्म प्रतिफल प्रदान करता है। *"" न अच्छा ना ही बुरा। ""* 

""" *कर भला तो हो भला,अंत भले का भला।* """

★★★------ अतः एक मात्र सन्देश ,
इस मानव जगत के लिए ----- ★★★

★ ज्ञान की ज्योति से हर बुराई, पाखण्ड व आडम्बर को जलाते चलो,

★★ प्रेम , सहयोग व समर्पण से ऊँच नीच का भेद मिटाते चलो,

★★★ साथ ही साथ  हर घर आँगन शिक्षा, समानता व स्वावलंबन की अलख भी जगाते चलो।

पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

नव वर्ष के आगमन से पूर्व माफीनामा व बधाई संदेश

-- x -- नव वर्ष के आगमन से पूर्व माफीनामा  व बधाई संदेश -- x --

मेरे प्रिय आदरणीय व पथप्रदर्शक जी -----

"" नव वर्ष से पूर्व अपने वचन व कर्म  से किसी भी प्रकार के ह्रदयाघात या असहजता हुई हो तो
मैं इसके लिए क्षमा याचना करते हुए आपके मंगलमय, हर्षोल्लास एवं उन्नत जीवन की हृदय से *कामना* करता हूँ,

साथ ही साथ नये वर्ष में जीवन की नई डगर पर चलने के लिए स्नेहाशीष, सहयोग और मार्गदर्शन की अभिलाषा भी  रखता हूँ। ""

"" *मेरा उद्देश्य मानस पँथ के सिद्धांतों का लेखन, प्रचारित या प्रसारित करना ही नहीं अपितु इस पथ पर स्वयं के जीवन को समर्पित करना भी है।*""'

★★★ मेरा सम्पूर्ण विश्व / समाज से अनुरोध है कि  वह प्रचलन में आध्यात्मिक मार्गिक धर्म व  जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर सर्वकालिक, निर्विवादित व सहज *मानवीय मूल्यों* के साथ अपना जीवन व्यापन करें। ★★★

 *ईश्वर वस्तु या सशरीर जीव नहीं* अपितु अलौकिक, अविरल व अद्भुत ऊर्जा पुंज है।

जिसे मंत्र साधना से पाया नहीं 
अपितु सत्य , प्रेम व सद्भाव की राह पर प्रकृति एवं प्राणी सेवा से सिर्फ *एहसास* किया जा सकता है।

पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

"" मानस की परिभाषा "" Definition of MANAS

 """ मानस """

"" एक आध्यात्मिक विचार ""
            दूसरे शब्दों में :-
मान+ स
मान = घमंड / अभिमान
स = संघार / संहार
        सरल शब्दों में -
जिसे अपने कर्म से ज्यादा ईश्वरीय शक्ति के नियम में विश्वास व अहसास हो मानस कहलाता है।
        दूसरे शब्दों में :-
जो मानवीय मूल्यों को आदर्श मानने के साथ जीवन में परिलक्षित करता है उसे मानस कहते हैं।
यानि जिसके मान का संहार हो चुका हो वह मानस कहलाता है।
मा + अनस
मा = जन्मदात्री , जन्म के पश्चात पालन पोषण से लेकर सामाजिक जीवन शैली सिखाते हुये शिक्षा प्रदात्ती तक सफर करने वाली शुद्ध आत्मा
अनस = मित्रता

        अन्य शब्दों में :-
जो माता पिता को ईश्वर तुल्य मानकर सभी से मित्रवत व्यवहार करता हो वह मानस कहलाता है।

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST