---x-- नव वर्ष का स्वागत संदेश --x---
*मेरे प्रिय मित्र एवं पथप्रेरक* -----
आओ मिलकर नव वर्ष का स्वागत अपनी दोनों बाहें फैलाकर पूरी निष्ठा व निश्चय के साथ मन, वचन और कर्म से सत्यनिष्ठ बनें।
मैं आज सभी मित्रों व प्रत्येक प्राणित्व का नव वर्ष में स्वागत करता हूँ ,
साथ ही आपके मंगल, हर्षित एवं कुशल जीवन की कामना करता हूँ।
अविरल ऊर्जा पुन्ज / ईश्वर तठस्थ रहते हुए सिर्फ कर्म प्रतिफल प्रदान करता है। *"" न अच्छा ना ही बुरा। ""*
""" *कर भला तो हो भला,अंत भले का भला।* """
★★★------ अतः एक मात्र सन्देश ,
इस मानव जगत के लिए ----- ★★★
★ ज्ञान की ज्योति से हर बुराई, पाखण्ड व आडम्बर को जलाते चलो,
★★ प्रेम , सहयोग व समर्पण से ऊँच नीच का भेद मिटाते चलो,
★★★ साथ ही साथ हर घर आँगन शिक्षा, समानता व स्वावलंबन की अलख भी जगाते चलो।
पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य - सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।