बुधवार, 12 जनवरी 2022

Definition of Science / विज्ञान की परिभाषा

"" विज्ञान ""

"" प्रायोगिक तौर तरीकों  से नवीनता व सरलता से जो अवगत करवाये वहीं विज्ञान है। ""

"" अनुसंधान की तरजीह में नवीनीकरण, नवसंचार होना ही विज्ञान है। ""

वैसे मानस के अंदाज में -

"" व "" से वैज्ञानिकता जहां खोज व निर्माण का आधार बने,
वहाँ कार्य नये आयाम नवीनतम शैली से होने अवश्यम्भावी हैं ;

""" ज्ञ "" से ज्ञात जहां वैज्ञानिकता पर निर्भर हो,
वहाँ सृजनात्मकता व क्रियात्मक होने की गुंजाइश सदैव बनी रहती है ;

"" न "" से नवाचार जहां प्रकृतित्व के अनुरूप गढ़ने की हमेशा तैयारी रहती हो ,
वहाँ मानवीय मूल्यों के समर्पित कार्यों की प्रधानता हमेशा बनी रहती है ;

"" वैसे  वैज्ञानिकता जहां ज्ञात होकर नवाचार को प्रोत्साहन करती है,
वहाँ उसे विज्ञान कहते हैं। ""

""  मानवता के बेहतरीन व सुविधा के लिये जिस अवलोकन, अध्ययन से ईजाद / खोज हो तो वही विज्ञान कहलाता है। ""

प्रतिक्रिया देने व जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

9 टिप्‍पणियां:

  1. "वैसे वैज्ञानिकता..... विज्ञान कहते हैं।
    शानदार विचार।

    जवाब देंहटाएं

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST