"" विज्ञान ""
"" प्रायोगिक तौर तरीकों से नवीनता व सरलता से जो अवगत करवाये वहीं विज्ञान है। ""
"" अनुसंधान की तरजीह में नवीनीकरण, नवसंचार होना ही विज्ञान है। ""
वैसे मानस के अंदाज में -
"" व "" से वैज्ञानिकता जहां खोज व निर्माण का आधार बने,
वहाँ कार्य नये आयाम नवीनतम शैली से होने अवश्यम्भावी हैं ;
""" ज्ञ "" से ज्ञात जहां वैज्ञानिकता पर निर्भर हो,
वहाँ सृजनात्मकता व क्रियात्मक होने की गुंजाइश सदैव बनी रहती है ;
"" न "" से नवाचार जहां प्रकृतित्व के अनुरूप गढ़ने की हमेशा तैयारी रहती हो ,
वहाँ मानवीय मूल्यों के समर्पित कार्यों की प्रधानता हमेशा बनी रहती है ;
"" वैसे वैज्ञानिकता जहां ज्ञात होकर नवाचार को प्रोत्साहन करती है,
वहाँ उसे विज्ञान कहते हैं। ""
"" मानवता के बेहतरीन व सुविधा के लिये जिस अवलोकन, अध्ययन से ईजाद / खोज हो तो वही विज्ञान कहलाता है। ""
प्रतिक्रिया देने व जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य - सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
अति उत्तम विचारधारा
जवाब देंहटाएं"वैसे वैज्ञानिकता..... विज्ञान कहते हैं।
जवाब देंहटाएंशानदार विचार।
Good
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएं