रविवार, 6 फ़रवरी 2022

Definition of coincidence / संयोगवश की परिभाषा

"" संयोगवश""

"" वह वेला जो आपके जीवन में  बिना इजाजत के ही सुखद नवसंचार का मार्ग प्रशस्त करे उसे संयोगवश कहते हैं। ""

"" जीवन की वह घडी जो बिना पूर्व निर्धारित सफलता व उत्साह का रास्ता दिखलाये उसे संयोगवश कहते हैं। ""

मानस के अंदाज में -

"" स "' से सुखद जहां पाना जीवन का लक्ष्य हो, 
वहाँ कर्मो को पसीने से गुजरना ही पड़ता है ;

"" न् "" से न्यायसंगत जहां व्यवहार करने या बनाने की इच्छा हो,
वहाँ सदैव दूसरों की भावनाओं का जरूर ध्यान।में रखा जाता है ;

"" य "" से योगदान जहां अपने से श्रेष्ठ बनने के लिये किया जाये,
वहाँ निश्चित ही मेहनत आग की भट में से गुजरती है ;

"" ग "" से गर्म जोशी जहां बात करने का आधार बने,
वहाँ जिंदगी में जोश का उफ़ान वक़्त के तकाज़ा देखकर ही आता है ;

"" व "" से वास्तविक जहां खुद के विचारों को रखने पर जोर दिया जाये,
वहाँ कार्यव्यवहार सदैव धरातलीय ही होता है ;

"" श "" से शालीनतापूर्वक जहां अपनी व दूसरों की बात को रखने का मौका मिले,
वहाँ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का अदब आ ही जाता है ;

"" वैसे सुखद व न्यायसंगत योगदान जहां गर्म जोशी / गर्माहट भर दे,
वहां वास्तविक व शालीनतापूर्वक व्यवहार को ही संयोग कहते हैं। ""


If you want to *Read This & More Articles.* 
Please click on *Below Links.*
https://www.facebook.com/manasjilay/
https://www.realisticthinker.com/

Manas Jilay Singh 【 Realistic Thinker 】

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST