शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

Definition of decision / निर्णय की परिभाषा

"" निर्णय ""

"" आपके द्वारा ली गई पहल जिससे पीछे हटना कमजोर इच्छाशक्ति प्रकट करता हो निर्णय कहलाता है। "

"" विचार व संकल्प शक्ति की दृढ़ता व उसकी सिद्धि हेतु उठाये कदम ही निर्णय कहलाते हैं। ""

"" लक्ष्य की पूर्ति के लिये कठोर आत्मानुशासन रवैया ही निर्णय बनता है। ""

मानस के अंदाज में -
""  न "" से नापतौल जहां विचारों की बोलचाल भाषा के लिये ही हो, 
वहाँ मधुर आवाज न हो तो भी रिश्तों में मिठास बनी रहती है ; 

"" र "" से रजामन्दी जहां व्यवहार व विचार में बनी रहे,
वहाँ टकराव की तो गुंजाइश खत्म हो जाती है और सामंजस्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिलता है ;

"" न "" से नवसर्जन जहां बहुत कुछ उम्मीद व सपनों को लेकर हो,
वहाँ सकारात्मक के साथ फलदायी परिणाम प्राप्त होते हैं ;

"" य "" से यात्रा जहां किसी भी कार्य के लिए समर्पित की जाये,
वहाँ निश्चित ही आश्चर्यजनक व आशान्वित नतीजे सम्भव होते हैं ;

"" वैसे विचारों में नापतौल के उपरांत रजामंदी भी बनने लगे,
वहाँ नवसृजन तक की पूरी यात्रा ही तो निर्णय कहलाता है। ""

पूरा पढ़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/
https://www.realisticthinker.com/

मानस जिले सिंह 【 यथार्थवादी विचारक】

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST