गुरु शब्दों में :-
"" कोई भी प्राणी या तत्व ""
जो जीवन जीने की कला जिसमें
【प्राणित्व / नैतिक मूल्य, अक्षर ज्ञान, स्वावलंबन , अध्यात्म- बोध】
किसी भी मार्ग को प्रशस्त करवाता है,
वह गुरू कहलवाता है।
।। ...........................।।
आज एक महान धर्म निरपेक्ष संत , सद्गुरु , जगतगुरु एवं उच्च आदर्श पुरूष का जन्म हुआ था।
उस अलौकिक, दिव्य एवं असाधारण शक्ति ने पूरे संसार को करूणा, दया के वशीभूत हो संगत व पंगत नियम के अधीन मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया।
हमें उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात ही नहीं जन जन तक पहुंचाना चाहिए।।
यही सच्ची गुरुचरणों में वन्दना , श्रद्धा व समर्पण होगा।
इस महान संत को धर्म विशेष के बंधन में बांधना उनके विराट , असीम व अद्वितीय व्यक्तित्व को छोटा करना होगा। अतः उनके जाति,धर्म व आडम्बर मुक्त जीवन की संकल्पना को मैं "" मानस '" जरूर जीवन में चरितार्थ करने का प्रयास करूंगा।
।। ........................।।
https://www.facebook.com/manasjilay/
https://www.realisticthinker.com/
गुरुनानक देव के जन्म दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
मानस जिले सिंह
【यथार्थवादी विचारक"】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य - जीवन में सरलता, स्पष्टता व पारदर्शिता के साथ जीवन जीना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks A Lot