बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

Meaning of Panth / पँथ का भावार्थ

Meaning of Panth / पँथ का भावार्थ

"" आध्यात्मिकता पर सवार होकर ईश्वर की प्राप्ति का मार्गप्रशस्तीकरण ही पँथ कहलाता है। ""

"" मोक्ष की आकांक्षा में अनवरत अध्यात्म का अनुसरण मार्ग ही पँथ है। ""

"" जन्नत की चाहत में उसकी रजा / रसूल को समर्पित जीवनशैली ही पँथ कहलाती है। ""

★★★ ईश्वरीय शक्ति को रिझाने, मनाने में आस्था को समर्पित पूजा पद्वति / प्रार्थना या इबादत का असूल ही पँथ कहलाता है। ★★★

वैसे आम भाषा में -
""" भगवान को समर्पित भाव में सगुण / निर्गुण भक्ति मार्ग ही पँथ कहलाता है। """

इस संसार में जो भी लोग पूजा पद्धति में विश्वास रखते हैं वे पँथ के अनुयायी हैं।

अब मानस पँथ वर्तमान पूजा पद में विश्वास नहीं करता तो फिर वह पँथ कैसे ?

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य - सामान्य समझ को व्यवहारिकता के साथ रखने में सहायक की भूमिका का निर्वहन करना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST