-- x -- नव वर्ष के आगमन से पूर्व माफीनामा व बधाई संदेश -- x --
मेरे प्रिय आदरणीय व पथप्रदर्शक जी -----
"" नव वर्ष से पूर्व अपने वचन व कर्म से किसी भी प्रकार के ह्रदयाघात या असहजता हुई हो तो
मैं इसके लिए क्षमा याचना करते हुए आपके मंगलमय, हर्षोल्लास एवं उन्नत जीवन की हृदय से *कामना* करता हूँ,
साथ ही साथ नये वर्ष में जीवन की नई डगर पर चलने के लिए स्नेहाशीष, सहयोग और मार्गदर्शन की अभिलाषा भी रखता हूँ। ""
"" *मेरा उद्देश्य मानस पँथ के सिद्धांतों का लेखन, प्रचारित या प्रसारित करना ही नहीं अपितु इस पथ पर स्वयं के जीवन को समर्पित करना भी है।*""'
★★★ मेरा सम्पूर्ण विश्व / समाज से अनुरोध है कि वह प्रचलन में आध्यात्मिक मार्गिक धर्म व जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर सर्वकालिक, निर्विवादित व सहज *मानवीय मूल्यों* के साथ अपना जीवन व्यापन करें। ★★★
*ईश्वर वस्तु या सशरीर जीव नहीं* अपितु अलौकिक, अविरल व अद्भुत ऊर्जा पुंज है।
जिसे मंत्र साधना से पाया नहीं
अपितु सत्य , प्रेम व सद्भाव की राह पर प्रकृति एवं प्राणी सेवा से सिर्फ *एहसास* किया जा सकता है।
पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/
मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य - सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।
Excellent bhai
जवाब देंहटाएंNice and same to you Bahi sahab
जवाब देंहटाएंGreat.... and wish you too a very happy new year Sir ji
जवाब देंहटाएंमानस की शानदार बयाख्या है
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं