शनिवार, 8 जनवरी 2022

Definition of Determination / संकल्प की परिभाषा

"" संकल्प ""

"" सैद्धांतिक दृष्टि से वचनबद्धता में कार्य की सम्पन्नता तक संघर्षरत रहने की प्रक्रिया ही संकल्प है । ""

"" अन्तःकरण द्वारा किया गया हठ जहां कार्य की पूर्णता का प्रयास उच्चतम स्तर पर विद्यमान हो संकल्प कहलाता है । "

"" सहजता से वायदेनुसार अनवरत श्रेष्ठतम कर्मशीलता की प्रदर्शन शैली ही संकल्प कहलाती है। ""

वैसे "" स "" से संघर्ष जहां आदत में बना हो ,
वहां सफलता की ओर कदम बढ़ना स्वभाविक है ;
"" न् "" से न्याय / नियम बनाना जहां प्रवृत्ति में शामिल हो ,
वहां लक्ष्य स्वतः सिद्ध हो जाता है ;

"" क "" से क्रमबद्धता जहां कार्यव्यवहार की प्रधानता बनी हो ,
वहां कार्य की निपुणता में प्रश्नचिन्ह की सम्भावना क्षीण हो जाती है ;
"" ल "" से ललकार जहां अपने आप से हो ,
वहां काम करने का जज्बा कई गुणा बढ़ जाता है ;

"" प "" से प्रयास जहां नीयत में रचा बसा हो ,
वहां अथक परिश्रम बनना नियति बन जाती है ;
वैसे संघर्ष जहां नियम , क्रमबद्धता के साथ ललकार व अथक प्रयास में  शामिल हो,
वहां उसे संकल्प कहा जाता है ।

"" संकल्प सरलता, सहजता से परिश्रम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की एक श्रेष्ठतम सीढ़ी है। ""

पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

3 टिप्‍पणियां:

  1. संकल्प "अंत:करण से किया गया है"
    लाजवाब,अतिउत्तम,
    #मानस विचार# 🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. संकल्प "अंत:करण द्वारा किया गया हठ"
    लाजवाब,अतिउत्तम
    #मानस विचार# 🙏

    जवाब देंहटाएं

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST