सोमवार, 10 जनवरी 2022

Definition of Knowledge / ज्ञान की परिभाषा

"" ज्ञान ""

"" सत्यता के साथ व्यवहारिकता का भी जो बोध करवाये वहीं ज्ञान है। ""

"" निश्चलता व शालीनता के साथ आत्मसात की गई यथार्थवादी विद्या ही ज्ञान है। "" 

"" नवनिर्माण, नवीनता के साथ धरातलीय अनुभव को संजोए कला ही तो ज्ञान है। ""

वैसे मानस के अंदाज में -

""" ज्ञ "" से ज्ञेय 【 जो जानने योग्य हो 】 जहां हमेशा बना रहता हो,
वहाँ सृजनात्मकता के साथ साथ बदलाव की गुंजाइश भी बनी रहती है ;

"" न "" से नवसृजन जहां नफ़े नुकसान के आधार पर सुनिश्चित हो,
वहाँ क्रियात्मक कार्यों की गुणवत्ता हमेशा बनी रहती है ;

"" वैसे  ज्ञेय जहां नवसृजन के साथ नफ़े नुकसान पर भी आधारित हो तो,
वहाँ उसे ज्ञान ही कहते हैं। ""

"" जिस अनुभव पर गौरवान्वित होने के साथ साथ उपयोगिता भी सिद्ध होती हो तो वह ज्ञान कहलाता है। ""

पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

1 टिप्पणी:

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST