मंगलवार, 4 जनवरी 2022

Definition of Number / अंक की परिभाषा

""" अंक ""

 *"" संख्याबल को दर्शाती संकेत शैली ही अंक कहलाती है। ""* 

""  व्यवहारिकता 【लेन देन】 को सरलतम और निर्विवादित जताने का माध्यम ही अंक है। ""

 *"" कर्मफल का सार्वभौमिक व सर्वमान्य सूचनार्थ प्रतीक भी अंक ही है। ""* 

"" अधूरे या नवीन प्रसंग को उम्मीद के साथ छोड़ने या शुरू करने के स्रोत को भी तो अंक ही कहते हैं। ""

वैसे मानस के अंदाज में -

"" अ "" से अर्जित जहां मानवीय मूल्यों की संजीदगी में शामिल होने लगे तो,
वहाँ कर्म करने की खुमारी देखने को ही मिलती है;

"" न "" से नूतन जहां करने का जज्बा आदत में शुमार रहता है,
वहाँ नवसंचार, नवाचार देखने को आम ही मिलते हैं ;

"" क "" से कर्मफल  जहां परीक्षा के बतौर  ही नहीं अपितु व्यवहारिक जीवन की आदत बनने लगे तो,
वहाँ हर घड़ी एक इम्तिहान देने की प्रवृत्ति मानसिकता में घर करने लगती है। 

 *"' वैसे अर्जित जहां नूतन के साथ कर्मफल हो,*
*वहाँ उस व्यवहारिकता का सूचक ही अंक कहलाता है। ""*

पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य -  सामाजिक व्यवहारिकता को सरल , स्पष्ट व पारदर्शिता के साथ रखने में अपनी भूमिका निर्वहन करना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST