गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

Definition of Smart / होशियार की परिभाषा

*"" होशियार 【SMART】 ""*

"" आचार विचार से जीवन को प्रगतिशीलता का द्योतक बनाना ही स्मार्ट / होशियार कहलाता है।""

"" वह व्यक्ति जो आधुनिकता के साथ समय समय पर वास्तविकता को भी तरजीह दे उसे स्मार्ट / होशियार कहते हैं। ""

*- वैज्ञानिक -*

"" वैज्ञानिक वही जो मानवीय जीवन को सरल, सुखद बनाने के साथ प्रकृति के अनुरूप विकसित करने का प्रयास करे। ""

*- प्रेरक -*

"" जो जीवन में संघर्ष से सफलता व उपलब्धियां प्राप्त करने पर जोर दे वही प्रेरक कहलाता है। ""

*- साहसी -*

"" कठिनाइयों को किनारे करते हुए नई इबारत लिखना ही हर किसी को साहसी बनाता है।""

*- यथार्थवादी -*

"" यथार्थवादी सोच अपको जीवन की वास्तविकता से रूबरू ही नहीं करवाता बल्कि उसे कुछ नये के  लिये प्रोत्साहित भी करता है। ""

*- समयोन्मुखी -*

"" समयोन्मुखी समय की कीमत ही नहीं जानता अपितु समय की नजाकत से भी परिचित रहता है। ""

"" वैसे जो वैज्ञानिक, प्रेरक, साहसी, यथार्थवादी के साथ समयोन्मुखी भी हो वही स्मार्ट / होशियार कहलाता है। ""
If you want to *Read my Articles.* Please click on *Below Links.*

https://www.facebook.com/manasjilay/
https://www.realisticthinker.com/

Manas Jilay Singh 【 Realistic Thinker 】

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST