शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

TRUE WORDS / मिथ्या वचन

"" सत्य या फिर अकाट्य कर्णप्रिय मिथ्या कथन ""

★ ★ पूर्ण सत्य एक भ्रम और कुछ नहीं ★★

"" सत्य वे कथन जिसका अभी तक खण्डन नहीं हुआ है। ""

"" वे कर्णप्रिय कथन जिन्हें अकाट्य प्रमाणों से सिद्ध किया जा चुका है उन्हें सत्य कहा जाता है। ""

★★★ "" वर्तमान और निकट भविष्य में जिसे जब तक मिथ्या साबित न किया जा सके वे कथन सत्य कहलाते हैं। "" ★★★

इस संसार में कुछ भी पूर्ण सत्य नहीं है और ना पूर्ण रूप से झूठ।

सत्य वचन के प्रकार -

●  निर्लोभ सत्य
●  व्यवहारिक सत्य / आंशिक स्वार्थ सिद्धि सत्य
●  अर्धसत्य
●  कर्णप्रिय सत्य

मानस जिले सिंह
【 यथार्थवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पँथ
उद्देश्य - भ्रमजाल से व्यवहारिकता की ओर अग्रसर करवाने में अपनी भूमिका अदा करना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST