सोमवार, 3 जनवरी 2022

Definition of Subject / विषय की परिभाषा

--- "" विषय ""   ---

 *"" मानसिक सन्तुष्टि या व्यवहारिकता या उपयोगिता में लाने हेतु विचारणीय घटक ही विषय कहलाता है। ""* 

"" अध्ययन प्रक्रिया या परिचर्चा जब किसी बिन्दु विशेष को केंद्रित करते हुए हो तो विषय कहलाता है। ""

 *"" मूल बिंदु के इर्द गिर्द होते हुए भी निर्धारित सीमा के अंतर्गत उस पर उल्लेख होना ही विषय कहलाता है। ""* 

 *वैसे मानस के अंदाज में ---* 

"" व "" से विसंगति जहां कार्यव्यवहार में बनी रहती है ,
वहाँ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करना बेमानी रहता है ;

"" ष "" से षाड़व जहां कार्यशैली व कार्यकुशलता का बाधक बने,
वहाँ श्रेष्ठता के पैमाने पर नहीं संख्याबल की ही बात होती है ;

"" य "" से यथास्थिति जहां शुरुआती कार्य में ही जानना जरूरी  हो,
वहाँ आंकलन निपुण व कुशल प्रबंधन के हाथों में होना स्वभाविक है ;

वैसे "" विसंगति व षाड़व जहां यथास्थिति के साथ परिलक्षित हो,
वहाँ वह विषय कहलाता है। ""

मानस पंथ के अनुसार -
 *"" उक्त विचार जिस पर अनुसंधान या मंथन की समय विशेष पर आवश्यकता हो , विषय कहलाता है। ""* 

पेज से जुड़ने के लिए लिंक -
https://www.facebook.com/manasjilay/

मानस जिले सिंह
【यथार्यवादी विचारक】
अनुयायी - मानस पंथ
उद्देश्य - रूढ़िवादी, आडम्बर व पाखंड के हरेक विचार को विषय के रूप संज्ञान में लेकर मंथन के लिए प्रस्तुत करवाना।

1 टिप्पणी:

Thanks A Lot

Ravana Slaughter / रावण वध

"" रावण वध "" या  "" सुनियोजित अपने ही कुल का सामुहिक उद्धार "" या "" स्त्री के सम्मान हेत...

DECENT POST